
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राजलक्ष्मीजी की बाइक यात्रा युवाओं के प्रेरणा देगी – नक़वी
तिरंगा यात्रा 19 दिन में 12 राज्यों से होकर 4450 किलोमीटर का सफर तय करेगी – राजलक्ष्मी
नई दिल्ली : अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मदुरै से मनाली तक आयोजित राजलक्ष्मी जी मिण्डा की एकता यात्रा को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नक़वी के साथ यात्रा का अभिनन्दन करते हुए आगे के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त किया ।
आचार्य डॉ लोकेशजी ने इस अवसर पर कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर राजलक्ष्मी मिण्डा की एकता यात्रा भारत की प्राचीन संस्कृति अनेकता में एकता के संदेश को फैलाने का कार्य किया है । उन्होने कहा कि इस यात्रा से भारत की बहुलतावादी संकृति को ज़ोर मिलेगा एवं देश में एकता, अखंडता, शांति, सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि एक महिला होकर भी देशभक्ति से ओतप्रोत राजलक्ष्मी जी एवं उनकी टीम देश की एकता के लिए तिरंगा यात्रा करना बहुत ही सरहनीय कदम है। उन्होने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राजलक्ष्मी जी की तिरंगा यात्रा समाज में नफरत, हिंसा व घृणा का भाव खत्म कर लोगो के बीच आपसी सद्भाव, भाईचारे को बढ़ाने का काम करेगी ।
राजलक्ष्मी जी ने अपनी अपनी इस तिरंगा यात्रा के संदर्भ में कहा कि वह अपनी टीम के साथ भारतीय तिरंगा लेकर मदुरै से हिमाचल प्रदेश की अटल टनल तक 4450 किलोमीटर का सफर 12 राज्यों से होकर 19 दिनों में तय करेंगी । उन्होने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य देश में अनेकता में एकता एवं युवाओं में देशभक्ति पैदा करने के संदेश को फैलाना है। साथ ही, उन्होने कहा कि आचार्य लोकेशजी एवं केंद्रीय मंत्री नक़वी ने उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया है जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूँ।
इस अवसर पर भाजपा दिल्ली के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी, पूर्व मेयर जयप्रकाश जी, भाजपा नेता कुलजीत चहल आदि ने तिरंगा यात्रा के लिए राजलक्ष्मीजी को शुभकामनाएँ दी।