• जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पाप नष्ट हो जाते हैं ।
  • तुलसी दर्शन करने पर समस्त पापों का नाश होता है ।
  • तुलसी का स्पर्श करने पर शरीर पवित्र होता है ।
  • तुलसी को प्रणाम करने पर रोगों का निवारण होता है ।
  • तुलसी जल से सींचने पर वह यमराज को भी भय पहुंचाती है ।
  • तुलसी का पौधा लगाने से जातक भगवान के समीप आता है।
  • गले में तुलसी की माला धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है।

Related Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *