
भोपाल रेलवे स्टेशन प्रदेश सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक हैं. ऐसे में स्टेशन की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है । लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन चारो तरफ से बंद नहीं हो सकता जिसके चलते स्टेशनों पर आवारा कुत्ते आसानी से पहुंच जाते हैं । ऐसे में इन कुत्तों को स्टेशन परिसर में आने से पूरी तरह से रोक पाना संभव नहीं है । पहले भी कुत्तों को रोकने के लिए उपाय किये गए लेकिन वे उपाय कारगर नहीं रहे जबकि अगर कुत्तों से यात्री भगाते हैं तो उनके काटने का डर भी बना रहता है और इस तरह की घटनाएं सामने भी आ चुकी है.
ऐसे में अब आवारा कुत्तों को स्टेशन पर आने से रोकने के लिए भोपाल रेल मंडल यह नईं पहल करने जा रहा है। अब स्टेशन से थोड़ी दूरी पर ही कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाया जाएगा । जो भी कुत्ते स्टेशन पर आएंगे उन्हें पकड़कर उस शेल्टर होममें रखा जाएगा। खास बात यह है कि इन शेल्टर होम में कुत्तों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था भी है। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ऐसा ही एक शेल्टर होम बनाया गया है।
रेलवे के अधिकारियों कहना है कि इस प्रयोग से उम्मीद की जा रही है कि कुत्तों का ध्यान इन शेल्टर होम की तरफ बंटेगा और वो स्टेशन से दूर ही रहेंगे. खास बात यह है कि भोपाल रेल मंडल के रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि आवारा कुत्ता अगर स्टेशन पर आ भी जाएं तो उनके साथ कोई क्रूरता ना हो और ना ही उन्हें मारा जाए। बल्कि इन कुत्तों को स्टेशन के पास बने शेल्टर होम में रखा जाए।