केंद्रीय पशुपालन मंत्री परसोतमभाई रूपाला के शुभ हाथों से चेक का वितरण हुआ ।

जल, जन, भूमि एवं पशु कल्याण के लिए कार्य करने वाली वैश्विक संस्था समस्त महाजन के मेनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरीशभाई शाह के मार्गदर्शन मे झुनोसिस डे के अवसर पर सौराष्ट्र कच्छ के पशु पक्षियों का निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त महाजन संस्था द्वारा गौ शाला – पिंजरापोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए, सौराष्ट्र की किसान गौ शाला, सदभावना बैल आश्रम, मोटा वडाला गौ शाला – पिंजरापोल , श्रीजी गौशाला ऐसे 4 गौशाला-पिंजारापोल प्रत्येक को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता की । केंद्रीय पशुपालन मंत्री परसोतमभाई रूपाला द्वारा 4 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया।
देश में बहुत कम राज्य गौशाला – पिंजरलापोल को सब्सिडी देते हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए पशुओं का भरण-पोषण करना कठिन होता जा रहा है। समस्त महाजन संस्थाओं को इस बात की जानकारी है इसलिए उनका प्रयास इन संस्थानों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करना है।
गिरीशभाई शाह के मार्गदर्शन में मित्तल खेताणी , कुमारपाल शाह, प्रतीकभाई संघाणी , धीरेंद्रभाई कानाबार , रमेशभाई ठक्कर सहित अग्रणीयोंने इस आयोजन को सफल बनाने की दिशा मे कार्य किया ।

Related Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *