वैश्विक स्तर पर जल, जन, जंगल, जमीन, जनावर की सुख के लिए कार्यरत संस्था समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के सभ्य श्री गिरिशभाई शाह के मार्गदर्शन में समस्त महाजन द्वारा शिक्षण सहाय योजना के अंतर्गत पूर्वनिर्धारित, रैया धार विस्तार, राजकोट के 400 जरूरीयातमंद बच्चों को नि:शुल्क, 5 किताबें और पेन वितरित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डे. मेयर डॉ. दर्शिताबेन शाह के वरद हस्तों से 5 किताबें, पेन को वितरित किया गया । मित्तल खेताणी, प्रतिक संघाणी, कुमारपाल शाहने समग्र कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में सेवाभावी अग्रणी मनीषभाई परीख का विशेष सहयोग मिला ।
