श्री श्री रविशंकर,बाबा रामदेव,जैन आचार्य लोकेश सद्गुरू, विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह में कल भाग लेंगे
वाराणसी/नई दिल्ली, विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, पातंजली योगपीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी रामदेव, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य डॉ आचार्य लोकेश ईशा फ़ाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव भी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह में कल भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण संतों ने स्वीकार कर लिया है। ज़िला प्रशासन उनके ठहरने, भोजन सहित अन्य प्रबंध करने में जुट गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम के लोकार्पण के बाद संतों को संबोधित भी करेंगे। समारोह में दो हज़ार से ज़्यादा संत व महात्मा और क़रीब एक हज़ार अन्य गणमान्य लोग काशी कोरिडोर लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। कई बड़े संतों के आगमन की सूचना के बाद उनके काशी प्रवास की व्यवस्था हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री संबोधन में संतों के आगमन पर उनका आभार जताने के साथ साथ अलग से मुलाक़ात भी करेंगे।
